Zaheer Khan का गरीबी से Team India Bowling Coach बनने तक का सफर | वनइंडिया हिंदी

2017-07-12 3

From being India's most successful fast bowler to becoming India's bowling coach, Zaheer Khan has travelled a long way. The left-handed pacer once didn't have money for breakfast and now owns a chain of hotels. Here's the journey of Zaheer Khan.

टेस्ट और वनडे में भारत के चौथे सबसे कामयाब गेंदबाज जहीर खान को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया गया है. वो जहीर खान जो पिछले 15 सालों में देश के सबसे बड़े मैच विनर गेंदबाज साबित हुए हैं. लेकिन इस मुकाम पर पहुँचने वाले ज़हीर के पास कभी नाश्ते के पैसे भी नहीं होते थे , आइये जानते हैं ज़हीर खान के ज़िन्दगी का उतर चढ़ाव वाला सफर